सोचता हूँ ,
एक घर बना लू
बाग़ बगीचों के बीच
एक बड़ा सा घर ...
बहुत बड़ा सा ||
खुशबूदार ,
खून और पसीने की खुशबू ||
घर के बड़े दीवार ,
दीवार के भीतर आलमारी
पैसो के लिए ||
एक अन्डरग्राउंड
स्वीमिंग पुल शायद ज़खीरे के लिए ||
घर का एक बड़ा भाग
उजले कपडे के लिए |
खादी का नहीं
पालिस्टर का , जिसमे
धब्बे नहीं आते , खून के ||
बदबू नहीं आते , पसीने की ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें